पैन कार्ड को लेकर कई तरह की खबरें इंटरनेट पर चल रही हैं। ऐसे में सरकार ने PAN 2.0 लॉन्च कर दिया है, जिसे पैन कार्ड का नया रूप कहा जा रहा है। भारत सरकार डिजिटल इंडिया के तहत पैन नंबर यानी परमानेंट अकाउंट नंबर को नया रूप देने जा रही है। सरकार ने नए PAN 2.0 में QR कोड दिया है। इस QR कोड को पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाया गया है।
PAN 2.0 को आप ईमेल पर भी मंगा सकते हैं। PAN 2.0 एक डिजिटल पैन कार्ड है, जिसमें QR कोड होता है। इसे आप ईमेल पर प्राप्त करने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक होगा और 30 मिनट के अंदर आपके ईमेल पर आ जाएगा। पैन कार्ड के QR कोड को स्कैन करने के बाद पैन कार्ड से जुड़ी तमाम जानकारी आपके मोबाइल पर आ जाएगी।
PAN 2.0 के जरिए फिजिकल कार्ड रखने की जरूरत खत्म हो जाएगी। पुराने पैन कार्ड की तुलना में यह काफी सुरक्षित होगा। पैन कार्ड की डिलीवरी के लिए पहले 10 से 15 दिनों का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब मात्र 30 मिनट में आपके ईमेल पर PDF फॉर्मेट में मिल जाएगा, जिसे आप डिजिटल रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं या प्रिंट आउट करवा सकते हैं।
इनकम टैक्स के ई-पैन पोर्टल पर जाने के बाद आप नए PAN 2.0 के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पैन नंबर या आधार कार्ड से वेरिफिकेशन करते हुए प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आपकी ईमेल आईडी पर कुछ ही मिनटों में पैन कार्ड भेज दिया जाएगा, जो आपकी जन्म तिथि के अनुसार लॉक होगा। आप PDF को ओपन करने के बाद पासवर्ड में अपनी जन्म तिथि डालकर इसे अनलॉक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि अगर आप पहली बार PAN 2.0 बनवा रहे हैं, तो इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। हालांकि, फिजिकल पैन कार्ड के लिए आपको चार्ज देना पड़ सकता है। इसी तरह, भारत सरकार अन्य क्षेत्रों में भी बदलाव कर रही है, जिससे देश भर के लोगों को कई सहूलियतें और सुविधाएं मिलने वाली हैं।