UPI Lite Digital Payment : अब आप बिना इंटरनेट के ₹5,000 तक का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। UPI ने नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब UPI इस्तेमाल करने वाले लोग ₹5,000 तक की पेमेंट बिना इंटरनेट के कर पाएंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने UPI Lite की ट्रांजेक्शन अमाउंट की लिमिट बढ़ा दी है। अब UPI Lite पर एक बार में ₹1,000 तक का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है, जो पहले ₹500 तक था।
UPI Lite को खासतौर पर छोटे ट्रांजेक्शन और उन जगहों के लिए बनाया गया है, जहां इंटरनेट की कनेक्टिविटी कम या न के बराबर है। UPI Lite यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का एक आसान और तेज वर्जन है, जिससे पेमेंट करने में उन क्षेत्रों में आसानी होती है, जहां इंटरनेट की सुविधा काफी कम है।
UPI Lite के जरिए ऑफलाइन ट्रांजेक्शन यानी बिना इंटरनेट के भी ट्रांजेक्शन की जा सकती है। इस ट्रांजेक्शन के बाद तुरंत मैसेज नहीं आता है, हालांकि कुछ समय बाद इस पर मैसेज अलर्ट आता है। इससे झटपट पेमेंट और सीमित अमाउंट में बिना पिन डाले पेमेंट करना संभव है।
पहले UPI पेमेंट में प्रति ट्रांजेक्शन लिमिट ₹500 थी, जिसे बढ़ाकर ₹1,000 कर दिया गया है। वहीं, वॉलेट की लिमिट ₹2,000 थी, जिसे अब बढ़ाकर ₹5,000 कर दिया गया है। UPI Lite का इस्तेमाल छोटे ट्रांजेक्शन में किया जा सकता है। जहां आपको ₹10, ₹20 से लेकर ₹1,000 तक के छोटे ट्रांजेक्शन करने हैं, वहां आपको OTP या पासवर्ड देने की जरूरत नहीं होगी।
साथ ही, ऐसे स्थान पर जहां इंटरनेट काफी स्लो है, आप आसानी से पेमेंट कर पाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने UPI में इन बड़े बदलावों को लागू करते हुए देश भर के लोगों को सहूलियत और काम में आसानी देने के लिए नई सुविधाओं की शुरुआत की है। देखने वाली बात यह है कि आने वाले समय में UPI पेमेंट किस तरह लोगों की मदद करने में और सक्षम हो पाता है।