सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में ग्रैप-4 को 5 दिसंबर तक लागू रखने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और एनसीआर में ग्रैप-4 प्रावधान लागू रखने का बड़ा फैसला किया है। इसको लेकर अगली सुनवाई 5 दिसंबर को होगी। दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार और नगर निगम के साथ तालमेल कर अब वायु प्रदूषण को कम करने के उपायों पर काम किया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) से कहा है कि यह चिंता की बात है कि 27 नवंबर को एक्यूआई 303 आया, लेकिन 28, 29 और 30 नवंबर को यह फिर से बढ़ गया। दिल्ली में लगातार वायु प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ रहा है। वायु प्रदूषण का सूचकांक इस हद तक बढ़ गया है कि दिल्ली दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बन चुका है।
दिल्ली में रविवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 285 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में है। लगातार 32 दिनों तक दिल्ली की हवा काफी खराब रही है। यहां एक्यूआई 400 से अधिक भी रही है। दिल्ली में इससे पहले 29 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता 268 एक्यूआई के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई थी।
आने वाले समय में माना जा रहा है कि शुष्क हवाओं और पर्याप्त धूप के चलते इसमें सुधार होगा। हालांकि, दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहतर होने के लिए 201 से 300 के बीच रहती है। दिल्ली में बढ़ता वायु प्रदूषण पूरे देश के लिए खतरे की घंटी है। वहीं, देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में इसमें क्या सुधार होता है और सरकार इस पर क्या ठोस कदम उठाती है।