देशभर में बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए सरकार ने 120 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स के लिए नई वॉर्निंग जारी की है। सरकार ने इंटरनेशनल नंबर से आने वाले कॉल को लेकर यह चेतावनी जारी की है। दूरसंचार विभाग ने विदेशों से आने वाले नंबरों को रिसीव न करने की हिदायत दी है और चक्षु पोर्टल पर रिपोर्ट करने को कहा है।
DoT ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विदेशी नंबरों के बारे में जानकारी दी है। दूरसंचार विभाग ने अपने पोस्ट में इंटरनेशनल फ्रॉड कॉल्स से बचने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि +77, +89, +85, +86, +87, +84 आदि नंबर फर्जी इंटरनेशनल कॉल्स से जुड़े हैं। मोबाइल यूजर्स को इनसे बचने की सलाह दी गई है।
बताया गया है कि इस तरह के नंबरों से आने वाले इंटरनेशनल कॉल्स इंटरनेट के जरिए जनरेट किए जाते हैं। हैकर्स इनका इस्तेमाल करके खुद को TRAI या DoT का अधिकारी बताते हैं और मोबाइल नंबर बंद करने की बात करते हैं। ऐसे में यूजर्स को सतर्क रहने और इनसे बचने की सलाह दी गई है।
साथ ही, सरकार ने चक्षु पोर्टल लॉन्च किया है, जिस पर मोबाइल फोन पर आने वाले फर्जी कॉल्स को रिपोर्ट किया जा सकता है। इस पोर्टल पर जाने के बाद आपको आने वाले फर्जी कॉल को रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्ट के बाद सरकार इन नंबरों को ब्लैकलिस्ट कर देती है।
दूरसंचार विभाग ने बढ़ते साइबर फ्रॉड को लेकर कई सख्त कदम उठाए हैं। अगर आपके मोबाइल नंबर पर किसी भी प्रकार का इंटरनेशनल या लोकल फर्जी कॉल आता है, तो आप उसे चक्षु पोर्टल पर रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके बाद सरकार जल्द ही उस नंबर को ब्लॉक कर देगी।